Seraikela : LRDC की महिला लिपिक ले रही थी घूस, ACB ने रंगेहाथ पकड़ जेल में दिया ठूस…

Seraikela

Seraikela : सरायकेला से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां एसीबी ( ACB) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सरायकेला एलआरडीसी (LRDC) कार्यालय में कार्यरत महिला लिपिक को 8 हज़ार घूस लेते एसीबी की टीम ने धर दबोचा है। महिला लिपिक का नाम स्वागता नंदा बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Breaking : मांडर के हातमा जंगल से कांड करते हुए एक साथ रंगेहाथ धराए 9 लोग… 

म्यूटेशन फाइल बढ़ाने के एवज में मांगी थी घूस

जानकारी के मुताबिक एलआरडीसी कार्यालय में प्रधान लिपिक के प्रभार में कार्यरत महिला कर्मचारी स्वागता नंदा ने सिंह सोय नामक व्यक्ति के म्यूटेशन फाइल बढ़ाने के काम के एवज में 8 हज़ार की रिश्वत मांगी थी जिसके बाद व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी थी।

ये भी पढ़ें- Seraikela में घर के पीछे शख्स का शव मिलने से मची सनसनी… 

जिसके बाद एसीबी ने कर्मचारी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया जिसमें महिला फंस गई और फिर एसीबी ने रिश्वत लेते हुए महिला कर्मचारी स्वागता नंदा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम महिला लिपिक को अपने साथ जमशेदपुर ले आई।

https://YouTube.com/22scope

Share with family and friends: