मानसिक रूप से बीमार सिपाही को इंसास देकर ड्यूटी कराने वाले सार्जेंट मेजर और मुंशी सस्पेंड

मानसिक रूप से बीमार सिपाही को इंसास देकर ड्यूटी कराने वाले सार्जेंट मेजर और मुंशी सस्पेंड

रांची:मानसिक रूप से बीमार सिपाही को इंसास देकर ड्यूटी कराने के मामले में  लोहरदगा में  रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथने ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है।

लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां की रिपोर्ट पर सार्जेंट मेजर शेरू कुमार रंजन को सस्पेंड कर दिया है। सार्जेंट मेजर पर विभागीय कार्रवाई का भी आदेश दिया है। वहीं, लोहरदगा एसपी ने डे मुंशी विनोद कुजूर को दोषी पाते हुए सस्पेंड कर दिया है।

एसपी ने जांच में पाया है कि डे मुंशी विनोद कुजूर को जानकारी थी कि आरोपी जवान अनंत सिंह मुंडा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। कांके के रिनपास में उसका इलाज चल रहा है।

इसके बावजूद उसे चुनाव के दौरान इंसास रायफल के साथ ड्यूटी देकर भेज दिया। वहां से वापस लौटने के बाद 5 मई की देर शाम अनंत सिंह मुंडा ने एएसआई धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।

अनंत सिंह मुंडा पिछले कई महीनों से कंट्रोल रूम स्थित 100 डायल में ड्यूटी कर रहा था। डे मुंशी विनोद कुजूर पिछले 5 वर्ष से वहां तैनात है। फिर भी डे मुंशी ने उसे चुनाव ड्यूटी में भेज दिया।

Share with family and friends: