टीएसपीसी सब जोनल कमांडर समेत सात नक्सली गिरफ्तार

टेरर फंडिंग मामले में चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी

chatra 22Scope News
टीएसपीसी सब जोनल कमांडर समेत सात नक्सली गिरफ्तार 22Scope News

CHATRA: चतरा के टंडवा और पिपरवार थाना क्षेत्र में लगातार नक्सलियों के तांडव के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चतरा पुलिस ने टीएसपीसी सब जोनल कमांडर समेत सात नक्सली को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार और कोयलांचल में नक्सल गतिवधि से संबंधित नक्सली साहित्य बरामद किया है.


जोनल कमांडर की गिरफ्तारी से टूटी नक्सलियों की कमर


जोनल कमांडर की गिरफ्तारी के बाद कोयलांचल में संगठन को आर्थिक रुप से काफी नुकसान होगा. लगातार नक्सल घटनाओं को अंजाम देकर ठेकेदारों, कोल कंपनियों और व्यवसाईयों से लेवी वसूली जा रही थी. सात नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद इस पर भी काफी असर पड़ा.

नक्सली संगठन के लिए कोयलांचल में टेरर फंडिंग और अवैध लेवी वसूली का मजबूत कड़ी बन चुके संगठन के सब जोनल कमांडर अनूप उर्फ छोटू राम समेत सात दुर्दांत नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर संगठन की आर्थिक कमर तोड़ दी है. साथ ही गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कोयलांचल में आए दिन छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित किया गया.

7.62 एमएम का 15 जिंदा कारतूस, 01 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो देशी कट्टा, 9 एमएम का चार जिंदा कारतूस, 3.15 बोर का तीन गोली, लेवी का 98 हजार रुपया नकद, घटना में कारित एक मोटरसाइकिल, महिंद्रा बोलेरो गाड़ी, टीएसपीसी संगठन का कोयलांचल में लेवी का लेखा जोखा से संबंधित आठ नक्सली पर्चा व इलेक्ट्रिक उपकरण समेत उगाही से संबंधित नक्सली साहित्य बरामद किया है.

नक्सलियों को पकड़ने के लिए SIT का किया गया गठन

एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह के

नेतृत्व में गठित पिपरवार व सिमरिया थाना पुलिस की

संयुक्त एसआईटी को यह कामयाबी मिली है.

एसपी राकेश रंजन ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व पिपरवार

थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में कोल व्यवसाई असलम के घर

फायरिंग मामले में कार्रवाई को ले एसआईटी गठित की गई थी.

नक्सलियों ने व्यवसाई के घर के बाहर करीब 30 राउंड से

अधिक फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया था.

इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नक्सलियों को दबोचा है.

उन्होंने बताया कि लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के

कोसमाही साइडिंग पर कोल व्यवसाई

दिलशेर खान की हत्या व अन्य नक्सल मामलों में

अनूप समेत अन्य नक्सलियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.


Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img