रांची: जेपीएससी (JPSC )ने 11वीं,12वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा की पीटी का रिजेल्ट जारी कर दिया गया है.
Highlights
परीक्षा में 7011 छात्रों को सफल घोषित कर दिया गया है. अब सफल सभी छात्र मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.
JPSC मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 22,23,24 जून निर्धारित है. इस बार आनारक्षित छात्रों का कट ऑफ मार्क्स 246 रहा। इसके अलावा एससी और एसटी का कट ऑफ मार्क्स क्रमश: 236,224 तक गया है.
आयोग द्वारा 342 पदों के लिए 17 मार्च 2024 को परीक्षा ली गयी थी. इसमें कुल तीन लाख 20 हजार 661 अभ्यर्थी शामिल हुए. नियमानुसार रिक्त पदों के मुकाबले 15 गुणा अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
परीक्षा के माध्यम से 5130 छात्रों का चयन होना था,लेकिन सभी श्रेणियों में समान अंक प्राप्त होने के कारण चयनित छात्रों की संख्या 1881 बढ़ गयी.
इससे कुल 7011 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए. आयोग की अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा, सदस्य डॉ अजिता भट्टाचार्या, डॉ जमाल अहमद, सचिव अक्षय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक असीम किस्पोट्टा, उप परीक्षा नियंत्रक अनुराग लकड़ा ने देर रात रिजल्ट पर मुहर लगायी.
JPSC पीटी रिजल्ट में अनारक्षित श्रेणी के 1972 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1420, पिछड़ी जाति के 1009, एसटी के 1590, एससी के 508 तथा आर्थिक रूप से कमजोर (इडब्ल्यूएस) वर्ग के 512 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.