पाकुड़ : पाकुड़ सदर अस्पताल में चिकित्सा कर्मी की घोर कमी है.सदर अस्पताल में बने आईसीटीसी प्रयोगशाला केवल एक कर्मी के भरोसे मे ही चल रहा है.
इस प्रयोगशाला में हर महीने एक हजार के आसपास एचआईवी जाँच कर उसकी काउंसलिंग की जाती है.यहाँ सिर्फ एक लैब टेक्नीशियन है, जो जांच के अलावा खुद, डाटा एंट्री, काउंसलिंग के साथ साथ मरीज को जागरुक कर घर जाकर फ्लॉअप भी करते हैं.
लैब टेक्नीशियन ने बताया कि एक स्टॉप पर यह सारे कैसे संभव है. वहीं लैब टेक्नीशियन के माने तो 14 वर्षों से लगातार अपनी सेवा दे रहे है.
उनका माने तो प्रत्येक वर्ष संबंधित विभाग को पत्र लिखकर कर्मी की मांग करते हैं. उन्होंने बताया कि मीटिंग में भी इसको लेकर कई बार बताया गया है. पर अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गई है. अब वह मीडिया के माध्यम से संबंधित विभागों से एच आर का मांग किया है