विवाहिता के साथ करता रहा यौन शोषण, अब बना रहा धर्मांतरण का दबाव, प्राथमिकी दर्ज

बोकारोः हरला थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली विवाहिता के साथ बसंती मोड़ के फल कारोबारी शमशाद ने शादी की झांसा देकर यौन शोषण करते रहा। जब महिला ने उससे शादी के लिए कहा तो उसने उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव दिया। बोकारो महिला थाने में पीड़िता ने आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं बताते चलें कि महिला को शमसाद से पहचान उसके दुकान में ही हुई और शादी का झांसा देकर चार साल से वह महिला के साथ दुष्कर्म कर रहा था और जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो फल विक्रेता शमशाद ने धर्मांतरण करने तथा अन्य मुस्लिम लोगो से हमबिस्तर होने का दबाव बनाया।

मामले में प्राथमिकी दर्ज

जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने थाना में की। उसने आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। महिला के मुताबिक आरोपि सेक्टर नौ बसंती मोड़ में फल की दुकान चलाता है। महिला का पति राज्य के बाहर रहता है। यहां वह अपने चार साल के पुत्र के साथ रहती है। फल-सब्जी खरीदने दौरान उसकी शमशाद से पहचान हो गई और शमशाद से दोस्ती हुई। पीड़िता ने पुलिस को बताया की फिर दोनों में प्यार हो गया। शमशाद ने उसे शादी का भरोसा दिया और बच्चे के भरणपोषण की जिम्मेवारी उठाने की बात भी कही। इसके बाद यौन शोषण किया। चार साल से वह यौन शोषण कर रहा था।

 

Share with family and friends: