तेजस्वी की सभा से शहाबुद्दीन के परिवार ने बनायी दूरी

सीवान : बिहार के सीवान में आज जन विश्वास यात्रा को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे जहां जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है। तेजस्वी यादव ने शहर के टड़वा गांव के मैदान में जनसभा को संबोधित किया। सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सभा स्थल पर पहुंचने वाले सभी लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। सभा स्थल पर महिला पुलिसकर्मी सहित भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। लेकिन सीवान में तेजस्वी की सभा में पूर्व बाहुबली सांसद स्व. शहाबुद्दीन के परिवार ने दूरी बनाई। सभा में उनके परिवार के कोई भी सदस्य नहीं दिखा।

जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नितीश कुमार को मंच से ही जमकर वार किए कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए है उनसे बिहार चलने वाला अब नहीं है। हमलोगो ने कलम बाटने का काम किया है, भाजपा के लोगों ने तलवार बांटने का काम किया है। भाजपा वाशिंग मशीन के साथ साथ डस्टबिन भी हो गया है। सभी पार्टी के कूड़ा नेताओं को भी बीजेपी अपने पार्टी में ले रहा है। मां, बाप और गुरु सब मेरी जनता है। साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा की पटना तीन मार्च को सभी आइए फिर उन सबका पतन हो जाएगा।

तेजस्वी यादव ने कहा की राजद पहले एमवाई की पार्टी कही जाती थी लेकिन अब राजद बाप की पार्टी हैं। बी का मतलब बहुजन, ए का मतलब अग्रणी, दूसरे ए का मतलब आधी आबादी महिला और पी का मतलब पुअर जनता। अब राजद बाप की पार्टी है। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा की सिवान की जनता साथ देगी तो वो जनता के लिए मरने मिटने को तैयार हैं।

मंच पर राजद के सदर विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सहित राजद और माले के तमाम विधायक मौजूद रहे। लेकिन राजद के लिए समर्पित रहे मरहूम पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शाहाब सभा स्थल पर नहीं पहुंची। कहीं ना कहीं राजद से बढ़ी दूरियां अब कम होने का नाम ले रही हैं। शहाबुद्दीन के निधन के बाद राजद से शहाबुद्दीन परिवार की दूरियां बढ़ती चली गई। दूरियां इतनी बढ़ चली की हीना शहाब ने एक बार मीडिया से बातचीत में यहां तक कह दिया की वो अभी किसी पार्टी में नहीं हैं।

विजय विजित की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img