Muzaffarpur– शहर के बिहार पुलिस सेवा सेवा से डीएसपी पद से रिटायर्ड अधिकारी जावेद महमूद के पुत्र शाहबाज नदीम आईपीएल 2022 में लखनऊ टीम की ओर से खेलेंगे.
आईपीएल में लखनऊ टीम की ओर से खेलने की खबर आते ही परिजनों और शहर में खुशियों की लहर है. हर कोई नदीम की चर्चा कर रहा है. उसके संघर्षों को याद कर रहा है. नदीम के पिता जावेद महमूद ने इसे यादगार पल बताया है.
यहां बता दें कि बांए हाथ के स्पिनर गेंदबाज नदीम इसके पहले भी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपटल और हैदराबाद में खेल चुके हैं. इस बार आईपीएल की नई टीम लखनऊ के लिए खेलेंगे.
रिपोर्ट- विशाल