डिजीटल डेस्क : Shahrukh Khan को छत्तीसगढ़ से मिली जान से मारने की धमकी, जांच शुरू। बॉलीवुड में अभिनेता सलमान खान के बाद अब Shahrukh Khan को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉल किया है। उसने मोटी रंगदारी की भी मांग की है। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं Shahrukh Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार Shahrukh Khan को जान से मारने की मिली धमकी का केस बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज करने के साथ ही मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए रवाना हो गई है।
मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
बता दें कि Shahrukh Khan हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं। इससे पहले भी करियर में कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा चुकी हैं। पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें फिल्म पठान और जवान की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां मिली थीं।
तब Shahrukh Khan ने महाराष्ट्र पुलिस में लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई थी।
बीते साल मशहूर निर्देशक संजय गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर Shahrukh Khan की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि, ‘90 के दशक में Shahrukh Khan इकलौते ऐसे एक्टर थे जो अंडरवर्ल्ड के आगे नहीं झुके। उन्होंने कहा कि गोली मारनी है तो मार दो, पर तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा। मैं पठान हूं। Shahrukh Khan आज भी वैसे ही हैं’।
Highlights