पटना : कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने आज बिहार विधानसभा के बाहर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके दल के दो-दो विधायक पाला बदलकर भाजपा के साथ गए हैं, वह गद्दार हैं। शकील अहमद ने कहा कि दोनों विधायकों के खिलाफ पार्टी कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल चरित्र रहा है जिसका आज खुलासा हो गया। वह हमेशा गद्दारी करता रहा है और एक बार फिर गद्दारी का मिसाल पेश किया है।
शकील अहमद खान ने कहा कि जो लोग गद्दारी करते हैं उनके खिलाफ पार्टी कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पार्टी के विधायक सिद्धार्थ सौरभ और मुरारी गौतम जिन्होंने पाला बदल लिया है और भाजपा के साथ चले गए हैं। उनको गद्दारी का सबक सिखाया जाएगा।
विवेक रंजन की रिपोर्ट