पटना : पटना स्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) कार्यालय में आज यानी 27 जनवरी को सांसद शांभवी चौधरी द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जनता दरबार में पहुंचे। सांसद शांभवी चौधरी ने सभी की बातें गंभीरता से सुनीं और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मौके पर ही स्पष्ट जवाब दिए। जनता दरबार के दौरान जहानाबाद की लड़की के साथ हुए दुष्कर्म मामले पर भी सांसद शांभवी चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
जनता दरबार में MP शांभवी चौधरी ने कहा- सरकार और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है, दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी
सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि इस मामले में सरकार और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़िता को न्याय दिलाने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। शांभवी चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई भी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी से हमारा राजनीतिक मुकाबला हमेशा वैचारिक और सीधा रहा है और आगे भी यह मुकाबला सीधा ही रहेगा।

यह भी देखें :
यह भी पढ़े : मधुबनी को मिला समृद्धि यात्रा के तहत बड़ी सौगात, 298 करोड़ की लागत से 101 योजना का शिलान्यास
अंशु झा की रिपोर्ट
Highlights


