मुजफ्फरपुर : छह माह के मासूम को तलवार से काटा- मुजफ्फरपुर में
Highlights
अज्ञात अपराधियों ने तलवार से हमला कर मासूम को काट डाला.
घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटही पूल की है.
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यह घटना बुधवार को देर शाम अज्ञात अपराधियों ने दंपति पर तलवार से वार कर दिया,
इस हमले में परिवार का मुखिया तो बच गया लेकिन उसके दूधमुंहे बच्चे की मौत हो गई है.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया की सब्जी मंडी कटही पूल के रहनेवाले राजा पटेल अपनी पत्नी और छह महीने के बच्चे के साथ बाजार जा रहे थे. जैसे ही वे पूल पर चढ़े वैसे ही एक अज्ञात अपराधी सामने से आया और इनपर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में राजा पटेल घायल हो गए. इसके बाद हमलावर ने दूसरा वार किया. जो सीधे मासूम को लग गया. गंभीर रूप से घायल नवजात को आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां बेहतर इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद बच्चे की गंभीर अवस्था में को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. जब तक परिजन पटना जाने की तैयारी करते उससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई.
बाजार जाने के दौरान अपराधी ने किया हमला
दंपति के रिश्तेदार ने बताया कि राजा पटेल मूलतः सतपुरा मोहल्ले के रहनेवाले हैं. वे सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान चलाते हैं. कल शाम बाजार जाने के दौरान उस पर हमला किया गया, जिसमें बच्चे की मौत हो गई है.
जांच में जुटी पुलिस
कजी मोहम्मदपुर थाना के भी इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिन्हा ने बताया कि राजा पटेल कटही पूल इलाके में रहते हैं. देर शाम को परिवार के साथ बाजार जा रहे थे, साथ में उनका सात महीने का बच्चा भी था. जैसे ही वे रेलवे पुल पर चढ़े एक अज्ञात अपराधी सामने से आया और तलवार से हमला कर दिया. उनके बच्चे पर भी वार किया गया, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल भेजा गया और फिर उसे भी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. मेडिकल से पटना रेफर करने के बाद पटना जाने की तैयारी हो रही थी इसी बीच बच्चे की मौत हो गई. अब मृत बच्चे का पंचनामा करा परिवार को सौंप दिया गया है, और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गयी है.
रिपोर्ट: विशाल