अर्जुन पुरस्कार के लिए शमी, तो सात्विक और चिराग खेल रत्न के लिए नामित

रांची:वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार, जबकि बैडमिंटन की पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है.

तैतीस वर्षीय तेज गेंदबाज शमी ने वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) ने शमी का नाम सूची में शामिल करने के लिए विशेष आग्रह किया.

इससे पहले उनका नाम देश के दूसरे सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए नामित किये गये खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं था. शमी ने वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लिये.

उन्होंने केवल सात मैच में 24 विकेट हासिल किये थे. पहले चार मैच में बाहर रहने के बाद शमी को जब मौका मिला, तो उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया. वह अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैच की सीरीज में खेल सकते हैं.

विभिन्न पुरस्कार के लिए नामांकितों की सूची

खेल रत्नः रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी (बैडमिंटन) अर्जुन पुरस्कारः शमी (क्रिकेट), अजय रेड्डी (दृष्टिबाधित क्रिकेट), देवताले, अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), पारुल और एम श्रीशंकर (एथलेटिक्स), मो हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), दिव्यकृति सिंह और अनूष (घुड़सवारी), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर व सुशीला चानू (हॉकी), पिंकी (लॉन बॉल), ऐश्वर्य प्रताप सिंह (निशानेबाज़ी), अंतिम (कुश्ती), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस). ध्यानचंद जीवन पर्यंत पुरस्कारः कविता (कबड्डी), मंजूषा कंवर (बैडमिंटन) विनीत (हॉकी). द्रोणाचार्य पुरस्कारः गणेश प्रभाकरन (मल्लखंब), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित (कुश्ती), आरबी रमेश (चेस), शिवेंद्र (हॉकी).

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: