शीला मंडल ने कहा- अति पिछड़ा वोट RJD के तरफ ट्रांसफर, फिर भी हार गए रुपौली

शीला मंडल ने कहा- अति पिछड़ा वोट RJD के तरफ ट्रांसफर, फिर भी हार गए रुपौली

पटना : अति पिछड़ा वोट राजद के तरफ ट्रांसफर पर बिहार सरकार के मंत्री शीला मंडल का बयान सामने आया है। जो सवाल उठा रहे हैं उनसे पूछिए रुपौली में हार हुई है। अलग बात है वहां पर अधिक मात्रा में वोट आया है। इतना वोट कैसे आ सकता है यह किसका वोट है यह देखना पड़ेगा। सर्वे करने के बाद पता चलेगा कि सब अतिपिछड़ा का हीं वोट है। अतिपिछड़ा समाज आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पर असीम विश्वास करता है। जो लोग ऐसी बात करते हैं वह भ्रम फैला रहे है इससे कुछ होने वाला नहीं है।

बिहार में बढ़ते अपराध पर विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवाल पर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि ऐसी बात नहीं है लॉ एंड आर्डर फेल नहीं है रूल ऑफ लॉ है। बिहार में कानून का राज्य है। हमारे नेता न किसी को बचाते हैं ना किसी को फसाते हैं। ऐसा नहीं है कि जो अपराध करता है बचता है, तुरंत उस पर एक्शन लिया जाता है। तेजस्वी के द्वारा लगाए गए आरोप की रिटायर्ड अधिकारी सिस्टम चला रहे हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि वह लोग क्या कहते हैं इस पर समझने की बात नहीं है। पहले अपने गिरिबान में झांक कर देख ले। बिहार में जो पहले की स्थिति था किसी की बहू बेटी पति ड्यूटी जाता था तो लोगों को लगता था क्या होगा। अब तो ऐसी कोई बात नहीं है इस तरह का कोई वारदात होता है तो तुरंत उस पर एक्शन लिया जाता है कार्रवाई होती है।

तेजस्वी यादव का बयान कि बिहार में गुंडाराज आ गया है। इस पर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि कौन क्या बोलता है उस पर हम कोई कटाक्ष नहीं करेंगे। यह कहने से नहीं होता है जो लोग इस तरह की बात कर रहे हैं। पहले अपने आप को देखना चाहिए। दूसरे स्टेट की अपेक्षा यहां का क्राइम कितना परसेंट है तब समझ में आएगा। आज भी हमारा बिहार और जगहों से सब कुछ में बेहतर है।

यह भी पढ़े : मंत्री रत्नेश ने कहा- निकालें विरोध मार्च, अपने 15 साल के शासनकाल को कर लें याद

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: