खोखा मिला, हत्या हुई, पर हथियार गायब !

अमन सिंह के हत्याकांड को लेकर हैं कई अनसुलझे सवाल जिसका जवाब खोजना है जरुरी

धनबादः अमन सिंह हत्याकांड को लेकर अजीबोगरीब बयान धनबाद डीसी और एसएसपी के द्वारा दिया जा रहा है। पत्रकारों से बात करते हुए डीसी वरुण रंजन जहां एक ओर यह कहते है कि जिस जगह पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है वहां से खोखे बरामद हुए हैं।

22Scope News

अमन सिंह के सर में चार गोलियां लगी है। लेकिन यह गोलीबारी जिस बंदूक से हुई है उसे अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है। डीसी का यह बयान अपने आप में अजीब है। जब हत्या हुई है और इस हत्याकांड में गोलीबारी हुई है तो हथियार कहां है। पुलिस फिलहाल इस सवाल का जवाब देने से बच रही है।

क्या एक ही हत्यारे ने दिया है हत्याकांड को अंजाम

पत्रकारो से बात करते हुए धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने कहा है कि हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन गिरफ्तार आरोपी के अलावे भी इस हत्याकांड में और भी शामिल थे या नहीं इसका जवाब धनबाद एसएसपी के पास नहीं है।

यहां यह बात भी आश्चर्यजनक लगती है कि धनबाद जेल के अंदर इतने बड़े हत्तयाकांड को अंजाम दिया जाता है और इसमें केवल एक ही व्यक्ति शामिल होगा।

पूरे धनबाद जेल प्रबंधन जांच के दायरे में

घटनाक्रम के बाद पुलिस मुख्यालय से मामले की चल रही जांच की निगरानी की जा रही है। मामले पर सुत्र बताते हैं कि पूरे जेल प्रबंधन जांच के दायरे में है। हत्याकांड को लेकर पुलिस के द्वारा जल्द ही जेल के वरीय अधिकारियों से पूछताछ की जा सकती है।

अमन सिंह के जान को पहले से था खतरा

22Scope News

पुलिस इस बात को मान रही है कि अमन सिंह की जान को पहले से खतरा था इसको लेकर अमन सिंह द्वारा कई बार जेल प्रबंधन से उसकी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाया गय़ा था। मामले पर सुत्र बता रहें हैं कि अमन सिंह के द्वारा सुरक्षा की मांग के बाद भी जेल प्रबंधन ने उसकी सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया। सूत्र इस बात की भी पुष्टि कर रहें है कि हत्याकांड से ठीक कुछ देर पहले अमन सिंह के चीखने की आवाज आई थी।

Share with family and friends: