सुनीता खाखा को देखने रिम्स पहुंची शिल्पी नेहा तिर्की, दिया इंसाफ का भरोसा

Ranchi- भाजपा नेत्री सीमा पात्रा के हाथों बर्बरता की शिकार हुई सुनीता खाखा से मिलने रिम्स पहुंची शिल्पी नेहा तिर्की. इस मौके पर पूर्व विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की भी मौजूद रहें.

सुनीता खाखा के साथ की गयी पाशविक व्यवहार को देखने के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि

किसी भी कीमत पर इस प्रकार की हैवानियत को बर्दास्त नहीं किया जाएगाा.

सुनीता खाखा के साथ खड़ी है कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस पार्टी और सरकार पीड़िता के साथ खड़ी है और हर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पीड़िता को इंसाफ दिलवाया जायेगा.

शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि तरह की कहानियां प्रत्येक दिन सुनने को मिलती है,

लोग आदिवासी बेटियों को काम पर ले जाते हैं, फिर उनके साथ बर्बरता की जाती है,

बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दी जाती है. इन बेटियों को प्रताड़ित किया जाता है.

उन्हें चुप रहने के लिए मजबूर किया जाता है.

ऐसी घटनाओं पर हम सबको सजग रहना होगा.

आवाज़ बुलंद करना होगा. सुनीता के साथ अत्याचार की जो पराकाष्ठा हुई है,

उसे क़तई माफ़ नहीं किया जा सकता. प्रशासन कठोर कार्रवाई करे

गुमला जिला की रहने वाली है सुनीता खाखा

यहां बतला दें कि गुमला जिले के डुमरी प्रखंड की रहने वाली सुनीता खाखा फिलहाल गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती हैं. रिटायर्ड आईएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी और

भाजपा नेत्री सीमा पात्रा पर सुनीता के साथ बर्बरता करने का आरोप है

बतलाया जा रहा है कि सुनीता खाखा सीमा पात्रा के आवास पर मेड का काम करती थी,

सुनीता के साथ बराबर मारपीट की जाती थी.

इसी एक मारपीट में उसकी स्थिति नाजूक हो गयी, गंभीर हालत में उसे रिम्स में भर्ती करवाया गया.

Share with family and friends: