PATNA: बीजेपी को लगा झटका- प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्य और उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को सौंपा है. अपने इस्तीफा देने का कारण उन्होंने पार्टी के भीतर उनकी उपेक्षा बताया है.

बीजेपी को लगा झटका – राजीव रंजन ने मुद्दों से भटकने का लगाया आरोप
संजय जायसवाल को लिखे इस्तीफे में उन्होंने बताया है कि खेदपूर्वक कहना है कि बिहार भाजपा आज प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व आदर्शों से पूरी तरह भटक चुकी है. प्रधानमन्त्री जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ की बात केवल कहने तक ही सीमित हो चुकी है. आज पार्टी में पिछड़ा/अतिपिछड़ा व दलित समाज के विरोधी तत्व हावी हो चुके हैं.
हालात यह है कि जो नेता पिछड़े समाज के नहीं है वह भी
इस समाज के नाम पर दशकों से सत्ता सुख भोग रहे हैं.
इनके चहेते चंद नेताओं के अतिरिक्त पार्टी में पिछड़ा/अतिपिछड़ा
व दलित समाज के नेताओं का उपयोग केवल झंडा ढ़ोने
तक ही सीमित कर दिया गया है, जो प्रधानमन्त्री जी की नीतियों की सरासर उपेक्षा है.
पार्टी का एजेंडा सिर्फ पटना तक ही सीमित
उन्होंने लिखा है बिहार में पार्टी के एजेंडा सिर्फ और सिर्फ
पटना तक ही सीमित रह गया है. नालंदा जिले की बात तक नहीं होती. उन्होंने नालंदा समेत अन्य जिलों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता द्वारा पूछे जाने पर उनका जवाब देना मुश्किल होता है.
रिपोर्ट: राजीव कमल
- जियो प्लेटफॉर्म की इक्विटी वैल्यू 148 अरब डॉलर होगी – आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
- Jharkhand High Court News: पलामू की पूर्व DEO मीना कुमारी राय की बर्खास्तगी रद्द
- GST Scam Jharkhand: विक्की भालोटिया केस में High Court ने बढ़ाई रोक
Highlights














