रांची: Shootout in Ranchi –
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना हुई है. फायरिंग में एक युवक की मौत हुई. युवक को 4 गोलियां मारी गई है. मृतक युवक की पहचान बिल्डर कमल भूषण के अकाउंटेंट के रूप में हुई. पिछले साल ही कमल भूषण की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके के लोगों में दहशत है. वहीं सीटी एसपी ने बताया कि मौके पर 5 खोके बरामद किए गए हैं. साथ ही युवक को पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. मामले की जांच की जा रही है.