Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

नेमरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म, राज्यपाल संतोष गंगवार ने दी श्रद्धांजलि, भारी भीड़ उमड़ी

रामगढ़: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म शुक्रवार को उनके पैतृक गांव नेमरा में आयोजित किया गया। यह श्राद्धकर्म का 11वां दिन है। सुबह से ही नेमरा गांव और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग गुरुजी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।

श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल संतोष गंगवार भी शामिल हुए। उन्होंने शिबू सोरेन को नमन करते हुए कहा कि गुरुजी ने आदिवासी समाज और झारखंड की पहचान के लिए जो संघर्ष किया, वह सदैव याद रखा जाएगा। उनके जाने से राजनीति ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।

श्राद्धकर्म को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पूरे गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई थी और श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए। ग्रामीणों और समर्थकों ने पारंपरिक तरीके से दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गौरतलब है कि शिबू सोरेन का झारखंड की राजनीति और आदिवासी अस्मिता को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में अहम योगदान रहा। वे कई बार सांसद और मुख्यमंत्री रहे। गुरुजी को लोग केवल एक नेता के रूप में नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक और संघर्षशील व्यक्तित्व के रूप में याद करते हैं।

श्राद्धकर्म के दौरान माहौल गमगीन रहा। लोग भावुक होकर दिशोम गुरु के जीवन और संघर्ष को याद कर रहे थे। खासकर कोल्हान और संताल परगना से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन नेमरा पहुंचे।

 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe