पटना : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर बड़ा बयाना दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध करने वाले एक भी अपराधी बचने वाले नहीं है। जो भी लोग अपराध कर रहे हैं उन पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। भाजपा नेता पर गोली चलाए जाने वाले सवाल पर मंत्री श्रवण ने कहा कि बाघ ब्राह्मण के बच्चे को नहीं पहचानता है।
अगर बोल के सामने कोई चला जाएगा तो उसकी वहीं दुर्दशा होगी जो और लोगों की होती है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शासन है और नीतीश कुमार के शासन में अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।
प्रशांत किशोर व्यापारी हैं, लॉटरी लगा रहे हैं – श्रवण
प्रशांत किशोर का बयान की उनकी सीधी लड़ाई एनडीए से बाकी कोई पार्टी उनके लिए चुनौती नहीं है। इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर व्यापारी हैं और व्यापारी तरह-तरह का भाषा का प्रयोग करते हैं। प्रशांत लॉटरी लगा रहे हैं और उसमें कोई ना कोई फंस ही जाएगा, कोई ना कोई पार्टी उनको मिल ही जाएगा। बिहार में प्रशांत किशोर को कोई नोटिस लेने वाला नहीं है उनका कोई नोटिस नहीं लेता। श्रवण कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जदयू आज पैदा थोड़ी ना हुई है कि प्रशांत किशोर से डरेगी। जदयू कमिटमेंट वाली पार्टी है।
लालू यादव के सवाल को हमलोग नहीं देते हैं जवाब – मंत्री
लालू यादव का बयान की हक मांगा नहीं छीना जाता है। इस पर मंत्री श्रवण ने कहा कि लालू यादव बड़े नेता हैं उनका सवाल का जवाब हम नहीं दे सकते हैं। इतना जरूर कहूंगा कि जबतक नीतीश कुमार है बिहार को हिस्सा मिला है और आगे मिलता भी रहेगा। बिहार से हमको कोई छीन नहीं सकता। बिना नीतीश कुमार के बिहार में कोई ट्रेन नहीं दौड़ सकती है।
यह भी देखें :
न्यायालय हमलोगों से ऊपर है, फैसले का सम्मान करना चाहिए – श्रवण कुमार
पटना हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक अनंत सिंह को एके-47 मामले पर बड़ी राहत दी है। मंत्री श्रवण कुमार ने इस मामले को लेकर कहा कि न्यायालय हमलोगों से ऊपर है और न्यायालय के फैसले को सभी को सम्मान करना चाहिए। न्यायालय के मामले पर हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। न्यायालय के निर्णय पर कोई टिप्पणी नहीं किया जा सकता है। श्रवण कुमार ने कहा कि न्यायालय जो अभी फैसला सुनाया उस पर आपलोग संतोष कीजिए। बाकी आगे जो कुछ होगा उसे पर जवाब दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Big Breaking : Anant Singh Acquitted – AK-47 मामले में बरी हुए अनंत सिंह
अविनाश सिंह की रिपोर्ट