भोजपुर : भोजपुर जिले के अगिआवं बाजार थाना क्षेत्र खैरही गांव स्थित पोखरा में डूबने से शौच करने गए सगे भाई-बहन की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार, मृतकों में अगिआवं बाजार थाना क्षेत्र के खैरही गांव वार्ड नंबर-2 निवासी कमलेश राम का आठ वर्षीय पुत्र अंटू कुमार एवं सात वर्षीया पुत्री आरती कुमारी शामिल है। इसमें अन्टू कुमार चौथी कक्षा एवं आरती आंगनवाड़ी में पढ़ती थी। मृत बच्चों के नाना वीर बहादुर राम ने बताया कि सोमवार की सुबह दोनों भाई-बहन शौच करने के लिए गांव से कुछ दूरी पर स्थित पोखरा की तरफ गए थे। जहां वह दोनों पोखरा में गिर पड़े और डूब गए।
यह भी पढ़े : मद्य निषेध टीम की छापेमारी के दौरान चली गोली, एक शराब तस्कर की मौत तो…
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट