बोकारोः सुअर चोरी मामले में सेक्टर-3 के चंद्रशेखर उर्फ जैकी राम की हत्या का अनुसंधानकर्ता को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष आशा देवी की अगुवाई में पीड़ित परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने थाने को घेर कर रखा और कहा कि थाना की लापरवाही के कारण युवक की हत्या हुई है। पुलिस आरोपियों से पैसे की वसूली करने का काम करता है। चार दिन पूर्व इस मामले को लेकर सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया था। पीड़ित परिवार ने थाने में आरोपियों के द्वारा मारपीट और हत्या की धमकी दिये जाने की जानकारी दी थी। बावजूद इसके थाना और अनुसंधानकर्ता के द्वारा कोई पहल नहीं की गई। जिसका परिणाम युवक की चाकू से गोदकर हत्या के रुप में हुई।
ओबीसी मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष आशा देवी ने कहा कि अगर पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो युवक की जान नहीं जाती। आशा देवी ने अनुसंधानकर्ता को निलंबित करने की मांग की।