सिग्रीवाल लाठीचार्ज मामला : पटना DM सहित 7 अधिकारी दिल्ली तलब

पटना : भाजपा सांसद जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल पर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है। पटना डीएम सहित सात अधिकारी को दिल्ली तलब किया गया है। लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने बिहार के डीजीपी आईएस भट्टी और पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह सहित सात अफसर को 21 सितंबर को दिल्ली में तलब किया।

आपको बता दें कि पटना में शिक्षकों के आंदोलन के मुद्दे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान 13 जुलाई को हुई लाठीचार्ज की घटना में बड़ी कार्रवाई हुई है। दरअसल, पटना में हुए लाठीचार्ज के क्रम में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर भी पुलिस का कहर टूटा था। बर्बर लाठीचार्ज के मामले में लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने अब एक्शन लिया है और पटना के सात अधिकारियों को दिल्ली तलब किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी।

22Scope News

उन्होंने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद पर शारीरिक हमले के संबंध में उनके द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन की शिकायत दिनांक 20 जुलाई 2023 को को लोकसभा अध्यक्ष से की गई थी। इस मामले में लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने 21 सितंबर को पटना के सात अधिकारियों को मौखिक साक्ष्य उपलब्ध कराने को लेकर बुलाया है।

Share with family and friends: