Simdega Accident : सिमडेगा में एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां मोटरसाइकिल और कार की बीच हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतक की पहचान विनय केरकेट्टा के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रुप से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढे़ं- Dhanbad : सिविल सर्जन और क्लर्क पर घूस मांगने का आरोप ! महिला कर्मी के वकील ने दिया लीगल नोटिस…
Simdega Accident : कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर
घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के अर्जुनटोली के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना में दो युवक किशोर केरकेट्टा और अंकित केरकेट्टा गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। फिलहाल इनका सदर अस्पताल सिमडेगा में इलाज चल रहा है।
ये भी पढे़ं- Hazaribagh Accident : खड़े ट्रक में कार ने मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के तीन की मौत, दो गंभीर…
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर बाजार से अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान अर्जुनटोली मोड़ के पास एक कार से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।