Simdega Crime : हब्बा-डब्बा खेलाते हुए शख्स गिरफ्तार, बंगाल से बाजार में…

Simdega Crime : सिमडेगा जिला के कोलेबिरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ का खेल करा रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें की पिछले दिनों लचडागढ़ जेरले टोंगरी जतरा में हब्बा डब्बा का खेल किया जा रहा था, जिसकी सूचना कोलेबिरा थाना को मिली। इसके बाद कोलेबिरा पुलिस के द्वारा छापामारी की गई, इस क्रम में अमजद आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : कई घरों में चोरों ने की सेंधमारी, लाखों के सामान लेकर हुए चंपत, जांच में जुटी पुलिस… 

Simdega Crime : जुआ खेलाते हुए एक युवक का वीडियो हुआ था वायरल 

कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के लचरागढ़ जेरले टोंगरी जतरा में बंगाल जुआ खेलाते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था। उक्त वायरल वीडियो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था। तत्पश्चात तुरंत ही कोलबेरा थाना की पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वायरल वीडियो की जांच की तथा छानबीन प्रारंभ कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान करते हुए काफी मशक्कत के बाद लचरागढ़ में उक्त युवक को धर दबोचा तथा पूछताछ करने पर उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने आज कोलेबिरा थाना कांड सं0 82/2024, धारा 318(4)/352/351(2)/11 बंगाल जुआ अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त अमजद आलम को लचड़ागढ़ टोंगरी पहाड़ मेला में जुआ खेलाने के आरोप में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Khunti Suicide : सुनसान जगह पर बरगद के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, तफ्तीश में जुटी… 

जुआ खेलाते पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

कोलेबिरा थाना प्रभारी ने कहा थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के हब्बा-डब्बा, ताश, जुआ इत्यादि खेलते हुए पाए जाने एवं पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बहाल हो इसके लिए कोलेबिरा पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्ती कर रही है, सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। थाना क्षेत्र में किसी प्रकार का माहौल बिगड़ने का प्रयास बिल्कुल भी ना करें शांति व्यवस्था बनाए रखें सिमडेगा पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है।

सिमडेगा कोलेबिरा से अनुज कुमार साहू की रिपोर्ट–

Share with family and friends: