Simdega : सावन के तीसरी सोमवारी के मौके पर सिमडेगा के सलडेगा स्थित सरना महादेव मंदिर में 5000 से अधिक उड़ीसा के वेदव्यास से पैदल पद यात्रा करते हुए कांवरिया का जन सैलाब पहुंचा। सरना महादेव मंदिर पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं का हुजुम उमड़ पड़ा। जहां पर लंबी कतार बनाकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर रहे हैं।
Simdega : विधि-व्यवस्था को लेकर सिमडेगा पुलिस रही मौजूद
सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर पुलिस भी मुस्तैद दिखी। विधि-व्यवस्था को लेकर सिमडेगा पुलिस मौजूद है ताकि जलाभिषेक के दौरान किसी प्रकार से कोई परेशानी उत्पन्न न हो। गौरतलब हो कि विगत 25 वर्षों से कांवरिया सेवा संघ सिमडेगा की ओर से इस कावड़ यात्रा का आयोजन कराया जाता है। मंदिर में सिमडेगा जिले भर से लोग 75 किलोमीटर पद यात्रा करते हुए जलाभिषेक करते हैं।