Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Simdega Murder : गला रेतकर महिला की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस…

Simdega Murder : सिमडेगा शहर के शांत माने जाने वाले श्यामपथ गली में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। महिला आशा अग्रवाल की उनके ही घर में बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। यह घटना जैसे ही सामने आई, पूरे शहर में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की गई।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आदेश पर डाक विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन कर्मचारी निलंबित, एक को ड्यूटी से हटाया… 

Simdega Murder : काफी देर से दरवाजा नहीं खोलने पर हुआ शक

मृतका आशा अग्रवाल, स्वर्गीय सेढु राम अग्रवाल की पुत्री थीं और वर्षों से अपने घर में अकेली रह रही थीं। बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे उनके निकट संबंधियों द्वारा एक स्टाफ के जरिए खाना भेजा गया था। जब स्टाफ आशा अग्रवाल के घर पहुंचा तो उसने कई बार दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

जयराम जब हत्या की सूचना पर पहुंचे आधी रात, नहीं आयी बुलाने पर भी पुलिस

ये भी पढ़ें- Giridih : मालवाहक ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जल गई…

जब यह बात परिजनों को बताई गई, तो वे तत्काल घर पहुंचे। घर का दरवाजा अंदर से खुला था और जब वे अंदर दाखिल हुए तो देखा कि आशा अग्रवाल बरामदे में मृत पड़ी थी और उनका गला धारदार हथियार से रेता गया था। यह दृश्य देखकर परिजन स्तब्ध रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें- Simdega Crime : ब्राउन शुगर का नशा ही कुछ ऐसा है! नशे की तस्करी करते दो तस्कर धराए… 

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रणवीर सिंह, थाना प्रभारी विनोद पासवान अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर को चारों ओर से घेर लिया और किसी भी संभावित साक्ष्य को संजोने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट, खून के नमूने और अन्य अहम सुरागों को इकट्ठा किया।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Cabinet की अहम बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर… 

हत्या के कारणों का नहीं चल पाया है पता

डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आशा अग्रवाल के किसी से कोई स्पष्ट रंजिश की जानकारी भी अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस हत्या के पीछे की मंशा और संभावित संदिग्धों की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : लोगों का जीना हुआ मुश्किल, डंपिंग यार्ड की आग बनी जानलेवा… 

फिलहाल, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि किसी संदिग्ध की पहचान की जा सके। यह वारदात शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है और स्थानीय लोग भयभीत हैं।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...