Saturday, August 2, 2025

Related Posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने सिरमटोली फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, आवागमन में होगी सुविधा

रांची. खबर राजधानी रांची से है। विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने रांचीवासियों को सिरमटोली फ्लाईओवर की सौगात दी है। आज उन्होंने इस फ्लाईओवर का उद्धाटन कर दिया है। इससे इससे आवागमन में सुविधा होगी।

सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन

वहीं सिरमटोली फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “आज रांची समेत झारखण्ड को एक और फ्लाईओवर की सौगात मिली है। सिरमटोली चौक से राजेन्द्र चौक होते हुए मेकॉन गोलचक्कर तक 4-लेन फ्लाई ओवर/एलिवेटेड रोड-सह-आरओबी परियोजना का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।”

वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि सिरमटोली फ्लाईओवर का नामकरण बाबा कार्तिक उरांव जी के नाम पर कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की सरकार ने एक उम्मीद जगा दी है। बाबा कार्तिक उरांव जी धर्मांतरित आदिवासियों को आरक्षण की श्रेणी से बाहर रखने की सोच रखते थे। आशा है इसे भी धरातल पर हेमंत सोरेन जी उतारेंगे।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe