नवादा : गठित एसआईटी टीम द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल/साइबर क्राइम कर रहे नंबरों के लिए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापेमारी की गई। इस संबंध में साइबर थाना में विभिन्न मामलों को लेकर मामला दर्ज है। जिसमें साइबर अपराध में संलिप्त 15 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास Flipkart पर ऑनलाइन शॉपिंग का सब डाटा होता है। लोगों को कॉल करके Cash on Delivery की जगह Online Payment करने पर डिस्काउंट के नाम पर पैसे की ठगी करते हैं। इनाम जितने के नाम पर भी कॉल करते हैं और प्रोसिसिंग फ्री के नाम पर पैसे मांगते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम इस प्रकार है
छोटु कुमार (21 वर्ष), शुभम कुमार (18 वर्ष), गौतम कुमार (35 वर्ष), गोलू कुमार (19 वर्ष), विकाश कुमार उर्फ कारू (22 वर्ष), संदीप कुमार (23 वर्ष), संदीप कुमार (22 वर्ष), सुबन कुमार (20 वर्ष), कुणाल कुमार (27 वर्ष), अमित कुमार (35 वर्ष), मनु कुमार (21 वर्ष), अविनाश कुमार(30 वर्ष), छोटू कुमार (19 वर्ष), रौशन कुमार (26 वर्ष) और अंकु कुमार (26 वर्ष) शामिल है। वहीं इन लोगों के पास से 13 मोबाइल, एक सीम, 56 डाटा सीट और सात पेज के टुकड़े बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े : 40 वर्षीय महिला के साथ युवक ने की हैवानियत, ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई
यह भी देखें :
अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Highlights