Saturday, July 12, 2025

Related Posts

SITA SOREN NOMINATION : जनसभा में सीता सोरेन ने सोरेन परिवार पर जमकर किया हमला, कहा…

झारखंड में लोकसभा चुनाव को के लिए सभी प्रत्याशी बारी-बारी अपना नामांकन दाखिल  कर रहे हैं.

इसी बीच दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी SITA SOREN NOMINATION दाखिल किया है.

जिसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. सीचा सोरेन ने अपने संबोधन में सोरेन परिवार पर जमकर हमला बोला है.

सीता सोरेन ने कहा झामुमो वालों ने अबुआ कर कर के सब कुछ लूट लिया.

ऐसे लुटेरों से सावधान होना है नहीं तो इस राज्य का विकास रुक जाएगा जैसे अभी रुका हुआ है.

सीता सोरेन ने संथाली भाषा में अपनी जनता को संबोधित किया.