भ्रामक खबरें चलाने वाले मीडिया संस्थानों के खिलाफ सीता सोरेन करेंगी मानहानि का मुकदमा

Ranchi- जामा से झामुमो विधायक सीता सोरेन ने उन सभी मीडिया संस्थानों के

खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने जा रही हैं, जिनके द्वारा एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत

भ्रामक खबरें चला कर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.

सीता सोरेन ने कहा है कि कुछ मीडिया संस्थानों में यह खबर प्रमुखता से चलाई जा रही है कि विधान सभा सत्र के

पहला दिन  रामेश्वर उरांव के आवास पर एक बैठक में शामिल हुई थी.

सीता सोरेन ने कहा कि इस खबर का कोई आधार नहीं है,

सच्चाई यह है कि चालू विधान सभा के पहला दिन वह विधान सभा की कार्यवाही में भी शामिल नहीं हुई थी,

क्योंकि उस दिन उनके घर पर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम था.

सीता सोरेन भ्रामक खबरें : झामुमो विधायक सीता सोरेन का नाम ही क्यों उछलता है?

यह पूछे जाने पर की बार-बार आप का  नाम ही क्यों उछलता रहता है, आपके नाम की ही चर्चा क्यों होती है.

सीता सोरेन ने कहा कि इन लोंगों की खबरों के अनुसार मैं दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात भी की थी,

यह अलग बात है कि इसकी खबर भी मुझे अखबारों को माध्यम से मिली.

सरकार की नीतियों की आलोचक नहीं, जल जंगल मेरी चिंता का विषय

यह पूछे जाने पर कि आप हमेशा सरकार पर सवाल खड़ा करते हैं,

सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहते हैं, सीता सोरेन ने कहा कि मैं सरकार की नीतियों

की कभी आलोचक नहीं रही, मेरी चिंता जल, जंगल और जमीन की लूट की है.

खनन क्षेत्र में लूट पर विराम लगाने की है.

राज्य में आदिवासी-मूलवासियों को विस्थापन से मुक्ति दिलवाने की है.

हमारी इन चिंताओं को सरकार विरोधी कैसे कहा जा सकता है.   

मीडिया खबर दिखा कर कंफ्यूजन पैदा करती है – तेजस्वी 

Share with family and friends: