एस.एस.बी जवान पर गोलियों की बौछार
Siwan–एस.एस.बी जवान पर गोलियों की बौछार-आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष में बेलगाम अपराधियों ने पुलिस के जवान को निशाना बनाया है. घटना महाराजगंज रेलवे ढाला के पास की है.
जहां भगवानपुर थाने में पदस्थापित एस.एस.बी के जवान सिविल वर्दी में कहीं जाने की तैयारी में था.
इस बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने एस.एस.बी के जवान अनिल सिंह पर गोलियों की बौछार कर दी.
इस ताबड़ तोड़ फायरिंग में जवान को बाएं कंधे में गोली लग गयी,
गोली हड्डियों की बीच फंसी हुई है.
जवान को इलाज लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि अपराधी जिस बाइक से आए थे,
वह छपरा के किसी बेबी कुमारी के नाम पर निबंधित है.
हालांकि बाइक के चेचिस नंबर के अनुसार नंबर प्लेट किसी दूसरी गाड़ी का है.
घटना की जानकारी मिलते ही डी.एस.पी पोलस्त कुमार के साथ थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं.
बता दें कि हाल कि दिनों में सीवान में आपराधिक घटनाओं में तेजी आयी है.
सूत्रों का कहना है कि बाजीगर के रेस की तरह युवा कमर में पिस्टल लेकर युवा घुम रहे हैं.
कोचिंग सेंटर, हाई स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों को महंगे मोबाइल, ड्रेस के साथ ही पिस्टल पंसद है.
बताया यह भी जाता है कि पैसे की कमी रहने पर कुछ छात्र आपस में पैसा मिलाकर भी पिस्टल की खरीद करते हैं.
रिपोर्ट- विजय
Highlights


