निजी अस्पताल में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट, छह लोग घायल

धनबाद : शहर के भुईफोड़ बलियापुर हीरक मार्ग स्थित जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में शनिवार की दोपहर जमकर हंगामा व मारपीट की घटना घटी। जिसमें छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों को एसएनएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

घटना के बाबत बताया जाता है कि टुंडी निवासी एक प्रसूति महिला के गर्भ में 2 सितंबर को बच्चा खराब हो गया था। जिसे साफ करवाने के लिए महिला को उसके परिजनों ने जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां हॉस्पिटल वालों ने दो-तीन दिनों में मरीज को स्वस्थ कर देने की बात कही।

मामले में परिजनों का आरोप है कि पैसा चुकाने के बाद जब वह मरीज को डिस्चार्ज करने की बात कह रहे थे तो अस्पताल कर्मियों से बहस हो गई। जिसके बाद जमकर मारपीट हो गई। घटना में छह लोगों को गम्भीर चोटें आई है। घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच लाया गया।

हालांकि इस मामले में जेपी अस्पताल का पक्ष नहीं मिल सका है। घटना के पीछे का असली वजह क्या है, इसकी जांच पुलिस कर रही है। मरीज के परिजन ने कहा कि उनके मां-बाप समेत कई और लोग हॉस्पिटल में ही बंधक बने हुए हैं।
घायलों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधक के लोगों ने उन्हें एंबुलेंस से पीछा कर कोयला नगर में बीच सड़क पर बुरी तरह मारा-पीटा है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.