चैनपुर में गूंजा स्कूल नहीं तो वोट नहीं का नारा, ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का लगाया बैनर
कैमूर : कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के बसावनपुर गांव में ग्रामीणों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। गांव के मुख्य पथ पर ‘स्कूल नहीं तो वोट नहीं’ का बैनर लगाकर लोगों ने साफ कह दिया है कि अब वादों से नहीं, हकीकत से काम चलेगा।

आजादी के बाद से ना ही स्कूल बना ना ही आंगनबाड़ी केन्द्र
ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी यहां ना तो एक प्राथमिक विद्यालय बना ना ही आंगनबाड़ी केंद्र बना है। सरकारी उदासीनता और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते इस क्षेत्र के बच्चे शिक्षा से महरूम हैं।
शुद्ध पेयजल मिलना चुनौती भरा काम
गांव के पास मौजूद तालाब की भी अब तक घेराबंदी नहीं हो पाई है। जिससे लोग छठ जैसे महापर्व में भी घाट के लिये तरस जाते हैं और प्रशासन के द्वारा भी कोई तैयारी नही की जाती है। शुद्ध पेयजल का मिलना भी यहां के लोगों के लिये बड़ी चुनौती बनी हुई है।
मंत्री से संतरी तक गुहार हुई बेकार
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इन समस्याओं को लेकर मंत्री और विधायक दोनों से कई बार गुहार लगाई लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। गांव वालों का साफ कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हम वोट नहीं देंगे।
ये भी पढ़े : बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, बोले- नीतीश बाबू के नेतृत्व में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है NDA
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights
















