उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग की बड़ी उपलब्धि , भारी मात्रा मे अवैध विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
भोजपुर: विधानसभा चुनाव एवं दशहरा पर्व को देखते हुए भोजपुर जिला प्रशासन और उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में एक महिंद्रा XUV 5OO कार से भरी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया ।
अवैध विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार बक्सर पटना फोरलेन पर वाहन जाँच के क्रम में शक के आधार पर एक महिंद्रा XUV 5OO कार को रोका। कार के अंदर से भरी मात्र में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया, साथ ही वाहन चालक अश्वनी कुमार झा को गिरफ्तार किया गया जो जिला-पूर्णिया का रहने वाला बताया जा रहा है । वाहन से 8 PM Special Whisky 180 ml का 1680 पीस, After dark blue rare grain Whisky 180 ml का 240 पीस, कुल 1920 पीस में 345.600 लीटर जप्त किया गया। जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब 5 लाख के करीब आँका गया। शराब को उत्तर प्रदेश से दानापुर ले जाया जा रहा था ।
छापेमारी दल में उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग की टीम और जिला प्रशासन की टीम शामिल थी ।
ये भी पढे : खुशखबरी! कल पीएम मोदी महिलाओं के खाते में भेजेंगे 10 हजार रुपये, अब इंतजार हुआ खत्म
ये भी पढे : पटना में डेंगू पर नकेलः स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता, मरीजों में 42 प्रतिशत तक की गिरावट
Highlights