Saturday, September 27, 2025

Related Posts

कारगिल दिवस पर सैनिकों को किया गया सम्मानित, शहीदों को भी किया गया याद…

पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में कारगिल दिवस के अवसर पर देश के वीर पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुए कारगिल के शहीदों को याद किया गया। मोतिहारी के शौर्य स्तंभ परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राकेश रौशन ने की जबकि कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एवं स्थानीय सांसद राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर नमन किया गया। आयोजित समारोह में कारगिल युद्ध में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 60 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व और प्रेरणा का दिन है। वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध करीब 60 दिनों तक चली थी, जिसकी विजयगाथा 26 जुलाई को लिखी गई। इस दिन को हम देश के शहीदों की शौर्यगाथा को सम्मानित करने के लिए मनाते हैं।

यह भी पढ़ें – NDA में सब ठीक है? एक बार फिर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से चिराग पर…

उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध के बाद भी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना रहा, और 1998 में दोनों देशों द्वारा किए गए परमाणु परीक्षणों के बाद हालात और अधिक संवेदनशील हो गए थे। स्थिति को सामान्य करने के उद्देश्य से फरवरी 1999 में लाहौर घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान ने ऑपरेशन बद्र के तहत नियंत्रण रेखा के पार अपने सैनिक और अर्धसैनिक बल भेजने शुरू कर दिए। सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का उद्देश्य कश्मीर और लद्दाख के बीच की कड़ी को तोड़ना और सियाचिन से भारतीय सेना को हटाना था।

शुरुआत में इसे सीमित घुसपैठ माना गया, लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तब भारतीय सेना ने इसे बड़ी साजिश मानते हुए “ऑपरेशन विजय” शुरू किया। दो लाख से अधिक सैनिकों की तैनाती के बाद यह युद्ध 26 जुलाई 1999 को भारतीय विजय के साथ समाप्त हुआ। इस युद्ध में 527 भारतीय जवानों ने बलिदान दिया, जबकि करीब 1400 सैनिक घायल हुए थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   लालू की टीम में राबड़ी, जगदानंद सिंह को मिली बड़ी जिम्मेवारी, तेजस्वी यादव…

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe