उपायुक्त संदीप सिंह का फोटो लगाकर कोई भेज रहा है उपहार, 7249402773 मोबाइल नंबर से रहे सावधान

अब धोखेबाजों ने बनाया उपायुक्त संदीप सिंह को अपनी धोखेबाजी का मोहरा

Dhanbad:-अब धोखेबाजों ने बनाया उपायुक्त संदीप सिंह को अपनी धोखेबाजी का मोहरा- अब धोखेबाजों ने अपनी धोखेबाजी के धंधे को चमकाने के लिए उपायुक्त को अपना माेहरा बना लिया है.  धोखेबाज उपायुक्त संदीप सिंह का फोटो लगाकर धोखेबाजी का अंजाम दे रहे है. अधिकारियों और आम लोगों को उपहार, कूपन, गिफ्ट इत्यादि निकलने का फर्जी संदेश भेजा जा रहा है.

उपायुक्त संदीप सिंह तक यह खबर मिलते ही पूरा महकमा तेज हो गया, आनन फानन में इसकी सूचना सार्वजनिक की गयी, लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गयी. किसी भी प्रकार  के उपहार, इनाम के झांसे में नहीं आने की सलाह दी गयी.

धोखेबाज इतना शातिर है कि उसने अपनी डीपी में उपायुक्त का फोटो लगा रखा है, इस फोटो को देख कर कई लोग चकमा खा रहे हैं. इनाम के लालच में फंसे जा रहे है.  उपायुक्त ने इस धोखेबाज के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश दे दिया है.

धोखेबाजी के इस खेल को जानने के बाद लोगों के होश उड़ रहे हैं. जिसे भी इसकी खबर लग रही है दूसरों तक इस संदेश को पहुंचा रहा है.

बता दें कि धोखेबाजी का यह खेल कोई नया नहीं है, इस प्रकार के कई वारदात पहले भी आ चुकी है, धोखेबाजों का एक नेटवर्क इस खेल को अंजाम देता रहता है. कभी कार तो कभी फ्रीज निकलने के नाम पर लोगों की ठगी की जाती है, लेकिन इस बार धोखेबाजों ने इसके लिए उपायुक्त को ही अपना मोहरा बना लिया है.

रिपोर्ट- राजकुमार

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img