Saturday, August 30, 2025

Related Posts

जल्द बहुरेंगे एमजीएम अस्पताल की किस्मत, कोल्हान को मिलेगी बड़ी सौगात

Jamshedpur-जल्द बहुरेंगे एमजीएम अस्पताल- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता 1 हजार करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की घोषणा करते हुए कहा है कि कोल्हान का एक मात्र अस्पताल एमजीएम बहुत जल्द ही विश्व स्तरीय चिकित्सीय सुविधाओं से लैस किया जायेगा. इसका शिलान्यास 07 नंवबर को जमशेदपुर दौरे पर किया जायेगा. उन्होने कहा कि जमशेदपुर में फ्लाई ओवर, अंतर्राज्यीय बस अड्डा, डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल का शुभारंभ, नए आधुनिक सुविधाएं से लैस पार्क, वाकिंग पथ, सरकारी +2 तक स्कूल, नए स्वास्थ्य केंद्र, नया डाकघर समेत अन्य दर्जनों नई योजनाओं को अगले वर्ष तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

मानगो को जाम मुक्त करने की कवायद शुरु

बन्ना गुप्ता ने कहा कि मानगो को जाम मुक्त करने के लिए विभिन्न चरणों मे कार्य जा रहा है.

सड़कों का मरम्मतीकरण फिर चौड़ीकरण, मानगो के बड़े पुल का मरम्मतीकरण,

गोलचक्कर का और फ्लाई ओवर का निर्माण के बाद मानगो की जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी.

मानगो को जल्दी अंतर राज्य स्तरीय बस पड़ाव का तौहफा मिलेगा,

जिससे रोजगार भी मिलेगा और आर्थिक मजबूती भी मिलेगी.

मानगो में फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर माननीय मंत्री ने बताया कि

प्रोजेक्ट की अनुमानित राशि करीब 496 करोड़ रूपए है

जिसकी प्रशसानिक स्वीकृति भी जल्द ही मंत्रीपरिषद द्वारा प्रदान किया जाएगा.

उन्होने कहा कि अगले ढाई वर्षों में इसे भी धरातल पर उतारा जाएगा.

लोग परेशान और आप के द्वार कार्यक्रम का ढोंग रच रही सरकार

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe