South Eastern Railway: रांची रेलवे स्टेशन पर नई रेल लाइन चालू, Ranchi Railway Project से यात्रियों को राहत और संचालन में बढ़ेगी क्षमता

South Eastern Railway:रांची रेलवे स्टेशन में नई रेल लाइन बुधवार से फंक्शनल होगी। साउथ साइड विकास, निरीक्षण और बदले रूट की पूरी जानकारी।


South Eastern Railway रांची: रांची रेलवे स्टेशन के विस्तार और आधुनिकीकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। बुधवार से स्टेशन पर नई रेल लाइन चालू की जा रही है, जिससे ट्रेनों के संचालन में सहूलियत मिलेगी। रांची रेल मंडल प्रशासन के अनुसार साउथ साइड का Ranchi Railway Project कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और यार्ड निर्माण भी पूरा कर लिया गया है।

South Eastern Railway

रांची रेल मंडल के डीआरएम करुणानिधि सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर छह को पूरी तरह तैयार होने में कुछ दिन और लगेंगे, लेकिन उसके समीप रेल लाइन नंबर आठ को यात्रियों और ट्रेनों के संचालन के लिए शुरू किया जा रहा है। इससे स्टेशन की परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।

Railway Infrastructure Jharkhand: साउथ साइड विकास और नई रेल लाइन की शुरुआत

रांची रेलवे स्टेशन के साउथ साइड में चल रहे विकास कार्य के तहत नई रेल लाइन और यार्ड को तैयार किया गया है। रेल लाइन नंबर आठ के शुरू होने से प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के ठहराव और मूवमेंट में संतुलन बनेगा। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में प्लेटफॉर्म छह के पूरी तरह चालू होने के बाद स्टेशन का ट्रैफिक दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।

Railway Infrastructure Jharkhand:महाप्रबंधक का निरीक्षण, सुरक्षा और सुविधाओं पर जोर

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एके मिश्रा ने मकर संक्रांति से पहले रांची स्टेशन और आसपास के ट्रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने साउथ साइड निर्माण कार्य, प्लेटफॉर्म और यार्ड की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्टाफ को यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

महाप्रबंधक स्पेशल सैलून से रांची पहुंचे थे और रांची लोहरदगा टोरी रेल लाइन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कोयल नदी पर स्थित पुल संख्या 115 के पिलर चार और पांच के बीच आई दरार को देखा गया।


Key Highlights

नई रेल लाइन नंबर आठ बुधवार से रांची रेलवे स्टेशन पर चालू होगी

प्लेटफॉर्म छह का निर्माण अंतिम चरण में, यार्ड का काम पूरा

साउथ साइड विकास से स्टेशन की परिचालन क्षमता बढ़ेगी

लोहरदगा स्टेशन मार्च तक बंद, कई ट्रेनों के रूट बदले

मेमू और कनेक्टिंग ट्रेनों के साथ बस सेवा की व्यवस्था


Railway Infrastructure Jharkhand: बदले रूट और मेमू ट्रेनों का नया इंतजाम

कोयल नदी पर बने रेलवे पुल के स्पेन संख्या पांच में दरार आने के बाद लोहरदगा रेलवे स्टेशन को मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसके कारण रांची राजधानी एक्सप्रेस और रांची सासाराम एक्सप्रेस अगले दो माह इस रूट से नहीं चलेंगी। रेलवे के अनुसार रांची सासाराम एक्सप्रेस आठ जनवरी से मेसरा बरकाकाना मार्ग से चलेगी, जबकि रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से इरगांव हॉल्ट तक जाएगी।

रांची लोहरदगा मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अब लोहरदगा स्टेशन के बजाय इरगांव हॉल्ट तक किया जाएगा, जो लोहरदगा से करीब आठ किलोमीटर दूर है। यात्रियों की सुविधा के लिए लोहरदगा से इरगांव के बीच दो बसें चलाई जाएंगी और मांग बढ़ने पर इनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही लोहरदगा से टोरी के लिए कनेक्टिंग ट्रेन शुरू की जा रही है।


Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img