सासाराम में बोले राहुल, कहा- अग्निवीर सैनिक 4 साल बाद बेचेंगे पकौड़े

सासाराम में बोले राहुल, कहा- अग्निवीर सैनिक 4 साल बाद बेचेंगे पकौड़े

सासाराम : खबर बिहार के रोहतास जिले से है जहां भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत सासाराम पहुंचे राहुल गांधी ने शिवसागर के टेकारी हाई स्कूल में एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर देश के लिए कुर्बान होने वाले सैनिकों को भी दो श्रेणी में बांट दिया है। सेवा के शहीद जवानों को शहीद तो माना जाएगा लेकिन अग्नि वीर योजना के सैनिकों को देश के लिए शहीद होने पर शहीद नहीं माना जाएगा।

अग्निवीर योजना के तहत अगर चार युवा सेना में भर्ती होते हैं तो चार साल के बाद तीन सैनिकों को हटा दिया जाएगा और सिर्फ एक सैनिक सेना में रखे जाएंगे। जिन्हें रिटायरमेंट के बाद पेंशन कैंटीन आदि सुविधाएं दी जाएंगी। लेकिन अन्य तीन युवा पकौड़े बेचेंगे। आज गोला बारूद, हथियार, टैंक, ड्रोन और हाई टेक्नोलॉजी मिसाइल सहित सभी डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट अडानी समूह को दिए जा रहे हैं। ताकि हिंदुस्तान का डिफेंस बजट सेना की रक्षा एवं पेंशन में न जा सके।

वहीं न्याय यात्रा के लिए साथ आए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के आय को दुगना करने की बात कही गई थी। लेकिन आज गरीब और गरीब हो गया है और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं। पूरे देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री किसानों के दुख को सुनने के लिए दो मिनट का वक्त तक नहीं दे रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में हम लोग एक बड़े लक्ष्य के साथ चल रहे थे। नीतीश कुमार मर जाएंगे, मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे का वादा किए थे, फिर भी भाजपा के साथ चले गए। उन्होंने कहा कि हम लोग भोले भाले लोग हैं इसलिए उनकी बातों में आ गए।

अविनाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: