पटना में डेंगू के रोकथाम के लिए शुरू हुआ ‘विशेष अभियान’। पटना नगर निगम की 500 टीमें सभी अंचल में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का करेंगी छिड़काव: मंत्री नितिन नवीन
पटना: मंगलवार को बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की अध्यक्षता में पटना नगर निगम द्वारा मच्छरों के रोकथाम के लिये फॉगिंग एवं एंटी लार्वा के छिड़काव के लिये 500 टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान पटना नगर निगम कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
दरअसल, बरसात के मौसम के दौरान डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या को रेखांकित करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने डेंगू के खिलाफ तैयार रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने पटना नगर निगम के अधिकारियों को डेंगू के रोकथाम और प्रबंधन उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया। वहीं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मुख्य रूप से डेंगू प्रभावित क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें। साथ ही उन्होंने पटना नगर निगम कमिश्नर से डेंगू की रोकथाम पर ठोस परिणाम लाने के लिए अन्य जिलों के नगर आयुक्तों के साथ सक्रिय रूप से काम करने का निर्देश भी दिया।
वहीं, पटना में बढ़ते डेंगू के प्रकोप पर रोकथाम लगाने के लिए मंत्री ने पटना नगर निगम की टीम को फॉगिंग एवं एंटी लार्वा के छिड़काव की शिफ्ट को बढ़ाने का भी निर्देश दिया। कार्यक्रम को लेकर मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पटना नगर निगम द्वारा 500 टीम जिले के अलग-अलग इलाकों में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए भेजी जा रही है।
पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत डेंगू से बचाव के लिए दैनिक रूप से 50 टेम्पू माउण्टेड फॉगिंग मशीन को लगाया गया है। वहीं, कुल 51 हैण्डहोल्डेड फॉगिंग मशीन को छिड़काव के लिए लगाया गया है। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू पर रोकथाम के लिए नियमित तौर पर कीटनाशक का छिड़काव होते रहे। इसके लिए निगम को जो भी सहायता चाहिए होगा हमारी ओर से उसे दिया जाएगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच Volleyball Match, बच्चों में दिखा उत्साह
Dengue Dengue Dengue Dengue
Dengue