Gumla : चैनपुर पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे को विकसित करने का लिया निर्णय

Gumla : चैनपुर पंचायत भवन के सभागार में पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, ग्राम प्रधान खुशवंत बैगा की अध्यक्षता में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में ग्राम पंचायत ने नौ एलएसडीजी (स्थानीय सतत विकास लक्ष्य) विषयों का चयन किया। पंचायत सचिव संतोष यादव ने ग्रामीणों को एलएसडीजी से संबंधित विषयों की जानकारी दी।

जिला परिषद और मुखिया ने सभी से एकजुट होकर चैनपुर पंचायत के सतत विकास में सहयोग करने की अपील की।चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने ग्रामीणों को ट्रैफिक नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि कई दुर्घटनाएं नशे में होने के कारण हो रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें, जैसे हेलमेट पहनना, ड्राइविंग लाइसेंस रखना और वाहन के सभी कागजात साथ रखना।

कौशल विकास केंद्र गुमला ने ग्रामीणों को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के लिए प्रशिक्षण देने की बात की। उन्होंने सिलाई, कंप्यूटर चलाने, स्पोकन स्पीकिंग कोर्स, और इलेक्ट्रीशियन जैसे विभिन्न योजनाओं के प्रशिक्षण का उल्लेख किया।इस विशेष ग्राम सभा में, चैनपुर पंचायत ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे को विकसित करने का निर्णय लिया। इसमें चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, मुखिया शोभा देवी, पंचायत सचिव संतोष यादव, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, और कौशल विकास केंद्र के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

गुमला से सुंदरम केसरी की रिपोर्र—

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img