Sunday, August 3, 2025

Related Posts

भारत में हो सकता है एशिया कप, चिर प्रतिद्वंदी से घर में भिड़ेगा भारत

नई दिल्ली : क्रिकेट प्रेमियों के लिए अछी खबर है इस साल होने वाला एशिया कप के

भारत में होने की सम्भावना जताई जा रही है.

इस साल एशिया कप श्रीलंका में होना प्रस्तावित है,

लेकिन श्रीलंका में अभी आर्थिक संकट अपने चरम पर है.

ऐसे में श्रीलंका में एशिया कप होने के कम आसार दिखाई दे रहे हैं.

यह बात श्रीलंका क्रिकेट ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को साफ कह दी है.

जल्द लिया जायेगा फैसला

ऐसे में यह अटकलें लगाई जाने लगी कि एशिया कप UAE में शिफ्ट हो सकता है.

मगर इस पर एसीसी के सूत्रों ने बताया है कि एशिया कप को कराए जाने के लिए यूएई के अलावा भारत भी एक ऑप्शन है. इस पर जल्द ही फैसला होगा. ऐसे में यदि एशिया कप भारत में हुआ तो भारत पाकिस्तान घर में दो दो हाथ करते नजर आयेंगे और क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करेंगे.

श्रीलंका में संभव नहीं एशिया कप

श्रीलंकन क्रिकेट ने यह साफ कर दिया है कि उनके देश में राजनीतिक और आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं. ऐसे में 6 टीमों वाला एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में संभव नहीं है.

ACC के अधिकारियों ने कहा कि UAE एशिया कप कराए जाने के लिए आखिरी विकल्प नहीं है. लिस्ट में और भी देश हैं. जरुरत पड़ी तो एशिया कप भारत में भी हो सकता है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सबसे पहले यूएई क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मंजूरी लेनी होगी. तब टूर्नामेंट वहां हो सकेगा.’ उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा उसका ऐलान कर दिया जाएगा.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe