लॉर्ड्स : दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 100 रनों से हरा दिया.
इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है.
इंग्लैंड ने पहले खेलने के बाद 246 रन बनाए थे.
इसके जवाब में रोहित एंड कंपनी 146 रन ही बना सकी.
इंग्लैंड की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज रीस टाप्ली.
उन्होंने अपने 9.5 ओवर में 2 मेडन के साथ सिर्फ 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए.
पहली बार टाप्ली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच विकेट चटकाए.
टाप्ली ने रोहित शर्मा, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल
और प्रसिद्ध कृष्णा को अपना शिकार बनाया.
लॉर्ड्स के मैदान में किसी इंग्लिश गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
भारत की खराब रही शुरुआत
247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
पहले कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना ही आउट हो गए.
इसके बाद शिखर धवन भी 9 रन बनाकर चलते बने.
फिर चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत भी शून्य पर आउट हो गए.
इस बीच खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने तीन शानदार चौके लगाए.
कोहली की बैटिंग में आज पुरानी वाली छवि दिख रही थी.
लेकिन वह 16 रनों के निजी स्कोर पर डेविड विली की
बाहर जाती गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए.
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने की 42 रनों की साझेदारी
31 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच 42 रनों की साझेदारी की. इस बीच सूर्य ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए. हालांकि, वह 29 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार ने एक चौका और एक छक्का लगाया. इसके बाद हार्दिक ने रविंद्र जडेजा के साथ 28 रनों की साझेदारी की. लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह कैच आउट हो गए. हार्दिक ने 44 गेंदों में दो चौकों की मदद से 29 रन बनाए.
जडेजा ने 44 गेंदों में बनाए 29 रन
इसके बाद शमी ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए, लेकिन वह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. शमी ने एक छक्के और दो चौकों की बदौलत 23 रन बनाए. इसके बाद जडेजा भी लिविंगस्टोन की गेंद पर बोल्ड हो गए. जडेजा ने 44 गेंदों में 29 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.
ऐसी रही थी इंग्लैंड की पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 41 रन जोड़े. रॉय 33 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया.
इसके बाद बेयरस्टो ने आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू किया. हालांकि, 72 रनों के कुल स्कोर पर वह चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. बेयरस्टो ने 38 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 38 रन बनाए.
बेयरस्टो के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई. इसके बाद जो रूट 11, जोस बटलर 04 और बेन स्टोक्स 21 भी आउट हो गए. 102 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद लियाम लिविंगस्टोन ने कुछ बड़े शॉट खेले. हालांकि, लिविंगस्टोन भी छक्का लगाने के प्रयास में हार्दिक की गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 33 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 33 रन बनाए.