क्रिकेट में आ गया नया नियम, जानिए किस पर लगा हमेशा के लिए बैन

क्रिकेट में आ गया नया नियम, जानिए किस पर लगा हमेशा के लिए बैन

नई दिल्ली : क्रिकेट में आ गया नया नियम, जानिए किस पर लगा हमेशा के लिए बैन- क्रिकेट के लिए नया नियम आ गया है. इसके लिए एमसीसी (MCC) ने मंगलवार को नए नियमों का एलान किया है. यह सभी नियम 1 अक्टूबर, 2022 से लागू किए जाएंगे.

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के द्वारा जारी नए नियमों के तहत अब क्रिकेट बॉल पर थूक (सलाइवा) का इस्तेमाल करना हमेशा के लिए बैन हो गया है. बता दें कि कोरोना काल की वजह से बॉल पर सलाइवा लगाना बंद कर दिया था. अब इस नियम को हमेशा के लिए स्थायी बना दिया गया है. यानी क्रिकेट बॉल को चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. सिर्फ पसीने का ही इस्तेमाल किया जाएगा.

कैच को लेकर बदले नियम

साथ ही कैच को लेकर भी नियम बदले हैं. अब अगर कोई कैच होती है, तब उसके बाद जो भी नया बल्लेबाज क्रीज़ पर आएगा वही बैटिंग करेगा. पहले यह नियम था कि अगर बल्लेबाज कैच के दौरान एंड चेंज कर लेते हैं तो पुराना बल्लेबाज भी बैटिंग कर सकता था.

व्यक्ति या जानवर की एंट्री डेड बॉल घोषित

मैदान पर कोई व्यक्ति या जानवर एंट्री कर लेता है, तो उसको डेड बॉल ही घोषित कर दिया जाएगा. ऐसा तब किया जाएगा, तब इन चीज़ों का खेल पर किसी तरह का असर पड़ रहा हो. पहले ऐसा होने पर खेल होता रहता था या फिर उसे कुछ देर के लिए रोक दिया जाता था.

गलत फील्डिंग पर लगेगा पेनाल्टी

अगर फील्डिंग के दौरान कोई फील्डर गलत तरह की मूवमेंट करता है, तो पहले उसे डेड बॉल घोषित किया जाता था. अब ऐसा किए जाने पर पेनाल्टी के तौर पर 5 रन दिए जाएंगे. ऐसा करने से पहले कई बार बल्लेबाजी करने वाली टीम को नुकसान होता था, क्योंकि किसी अच्छे शॉट के रन नहीं माने जाते थे.

…तो डेड बॉल होंगे घोषित

अगर बॉल पिच से बाहर लैंड करती है, अब अगर कोई बल्लेबाज शॉट खेलेगा तो उसका या बल्ले का कुछ हिस्सा पिच पर रहना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है, तब अंपायर के पास इसे डेड बॉल घोषित करने का अधिकार होगा. इसके अलावा अगर कोई भी बॉल बल्लेबाज को पिच से बाहर निकलने के लिए मजबूर करती है, तो वह भी नो बॉल होगी.

वाइड को लेकर बदल गई चीजें

वाइड को लेकर भी चीज़ें अब बदल गई हैं. बल्लेबाज अगर कोई इनोवेटिव शॉट खेलने के लिए अपने स्टांप में बदलाव करता है और बॉलर उसका पीछा करने के लिए बॉल इधर-उधर डालता है. तो बल्लेबाज की पॉजिशन के हिसाब से ही वाइड नापी जाएगी, ना कि स्टम्प की दूरी के हिसाब से. अगर कोई बॉलर डिलीवरी स्ट्राइड में आने से पहले स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज को रनआउट करने की कोशिश करता है. तब यह डेड बॉल घोषित कर दी जाएगी, ऐसा बहुत कम होता है इसलिए पहले इसे नो बॉल माना जाता था.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =