पॉन्टिंग ने बताया, टी20 वर्ल्डकप में कौन-सी दो टीमों की दावेदारी होगी मजबूत

नई दिल्ली : पॉन्टिंग ने बताया, टी20 वर्ल्डकप में कौन-सी दो टीमों की दावेदारी होगी मजबूत- ऑस्ट्रेलिया को

दो बार वर्ल्ड कप जितवाने वाले कप्तान रिकी पॉन्टिंग टी20 विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

उन्होंने उन दो टीमों के बारे में बताया जो विश्वकप की दावेदार हैं.

साथ ही उस तीसरी टीम का जिक्र भी किया जिससे

इन दो दावेदारों को कड़ी चुनौती मिल सकती है.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा फाइनल मैच

द आईसीसी रिव्यू में इंटरव्यू के दौरान पॉन्टिंग ने दावा किया कि

मौजूदा चैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया का दावा इस बार भी सबसे मजबूत है,

जो खिताब बचाने में कामयाब होगी. लेकिन विश्वकप के फाइनल का नजारा इस बार अलग होगा. पिछली बार फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया था. पॉन्टिंग के मुताबिक विश्वकप का फाइनल मैच इसबार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान व समर्थकों का लाभ भी मिलेगा.

23 अक्टूबर को भारत का पाकिस्तान से मुकाबला

हालांकि पॉन्टिंग ने माना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से कड़ी चुनौती मिलेगी. उनका मानना है कि इंग्लैंड के पास अभी भी कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं और सीमित ओवरों में इंग्लैंड एक मजबूत टीम है.

गौरतलब है कि इसबार टी20 विश्वकप में भारत का पहला मुकाबला एकबार फिर पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा. जिसे लेकर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें टिकी हैं.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =