दुबई : आज मिलेगा टी-20 वर्ल्डकप का चैंपियन, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में होगा फाइनल मुकाबला :
टी-20 वर्ल्डकप 2021 के फाइनल मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी.
14 नवंबर को फाइनल खेला जाना है, दोनों ही टीमें पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद यहां पहुंची हैं.
न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दी है.
दोनों ही टीमें कई सालों से एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नज़र आई हैं,
लेकिन किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों का आमने-सामने होना खास है.
अगर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के इतिहास की बात करें तो दोनों ही देशों के बीच कई मसलों पर 36 का आंकड़ा है.
क्रिकेट के अलावा अन्य खेल हो, खाना की बात हो या फिर समंदर के आसपास का इतिहास हो,
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अलग लेवल की ‘दुश्मनी’ चलती है.
अब जब दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर वर्ल्डकप के लिए आमने-सामने आ रहे हैं, तब कुछ दिलचस्प बातें जानिए.
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में होगा फाइनल मुकाबला:
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दोनों ही तस्मान सागर के किनारे बसे हैं. दोनों देशों के बीच में तस्मान सागर पड़ता है,
यानी कि समंदर पार कर ही एक-दूसरे देश की यात्रा की जा सकती है.
इसी कारण इन दोनों के इतिहास को ट्रांस-तस्मान के नाम पर देखा जाता है.
दोनों देशों का रिश्ता कुछ इस प्रकार है कि आपस में एक-दूसरे पर तंज कसते रहेंगे, भलाई-बुराई की चीज़ें होती रहेंगी.
लेकिन दोनों ही साथ में भी हैं, ट्रांस-तस्मान संबंधों को लेकर कई ऐसी बातें हैं जो दोनों देशों को जोड़ती हैं.
नागरिकों का फ्री-मूवमेंट, टेस्ट सीरीज़, कम्युनिकेशन सुविधाएं
और अन्य चीज़ें दोनों देशों के बीच में संबंधों को बढ़ाती हैं.