बक्सर में खेल को नई रफ्तार : खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच,खेल पर्यटन को भी बढ़ावा,बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरशन 43.38 करोड़ से बनायेगा मेगा स्टेडियम
22 Scope News Desk : बक्सर जिले के खेल इतिहास में नई शुरुआत होने जा रही है। वर्षों से उपेक्षित खेल अवसंरचना अब आधुनिक रूप लेने जा रही है। जिले के प्रसिद्ध आईटीआई मैदान पर 43.38 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक राज्य स्तरीय स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है।इसके पूरा होने पर बक्सर न केवल जिला स्तर, बल्कि राज्य और अंतरराज्यीय खेल आयोजनों के लिए भी तैयार होगा।यह परियोजना स्थानीय खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर साबित होगी साथ ही दूसरे राज्यों से भी खिलाड़ी यहां प्रतियोगिताओं में भाग लेने आएंगे, जिससे जिले की पहचान और मजबूत होगी।
बताया जा रहा है कि इस मेगा परियोजना का कार्यभार बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉपोरेशन लिमिटेड को सौंपा गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, आधुनिक तकनीक से तैयार होने वाले इस स्टेडियम में ट्रैक एंड फील्ड खेलों के साथ फुटबॉल, क्रिकेट, कबड़ी, वॉलीबॉल, जैसे कई इनडोर और आउटडोर खेलों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रगति यात्रा में निर्माण का मिला था आश्वासन,अब दे रहे गति
मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में की गई प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर में खेल सुविधाओं के अभाव का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था। युवाओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्टेडियम निर्माण की मांग रखी थी, जिस पर सीएम ने आश्वासन दिया था। अब उस घोषणा को वास्तविक रूप देने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। निर्माण को लेकर ब्रिटिंग प्रक्रिया भी हो रा है जल्द ही कुछ माह में निर्माण कार्य को गति भी मिलेगा।
जिला के स्थानीय लोगों को मिलेगा आर्थिक व सामाजिक लाभ
स्टेडियम निर्माण से जिले में खेल पर्यटन के बहने को भी उम्मीद है। बड़े टूनमिट होने पर चाहर से खिलाड़ी, कोच, अधिकारी और दर्शक आएंगे, जिससे स्थानीय व्यापार, होटल, परिवहन और अन्य सेवाओं को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी,जो समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करेगा।अधिकारियों के अनुसार,अंतिम रूपरेखा तैयार है और टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण शुरू हो सकता है।
ऐसे जानें क्या होगी सुविधा
1.43.38 करोड़ की लागत में बस के आईटीआई मैदान पर अत्याधुनिक राज्य स्तरीय स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है।
2. परियोजना का कार्यभार बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कांरेशन लिमिटेड को सौंपा गया है।
3. स्टेडियम में ट्रैक एंड फील्ड, फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल के साथ-साथ हॉस्टल, फिटनेस सेंटर, फ्लडलाइट सिस्टम और अंडरग्राउंड ट्रेनेज जैसी आधुनिक सुविधाएँ होंगी।
4. मुख्यमंत्री की “प्रगति यात्रा में दिए गए आश्वासन के बाद निर्माण कार्य को गति दी जा रही है।
Highlights

