एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा में सिस्टम हैक कर धांधली का मामला सामने आया। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया, कंपनी कर्मियों और अभ्यर्थी पर एफआईआर दर्ज।
SSC CGL Exam Scam धनबाद: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की CGL Tier-1 परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सिस्टम हैकिंग के जरिए गड़बड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पटना के एक अभ्यर्थी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में पटना निवासी परीक्षार्थी आइके गुजराल और परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी Eduquity Career Technologies Pvt. Ltd. के कोलकाता निवासी तीन कर्मचारी शामिल हैं। वहीं, Infinity Digital Zone के Venue Manager विकास कुमार दुबे, जो सेना से रिटायर्ड हैं, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
Key Highlights
SSC CGL Tier-1 परीक्षा में सिस्टम हैकिंग कर धांधली का मामला सामने आया।
पटना निवासी अभ्यर्थी आइके गुजराल और परीक्षा संचालन कंपनी Eduquity Career Technologies Pvt. Ltd. के 3 कर्मी गिरफ्तार।
इंफिनिटी डिजिटल जोन, धनबाद में परीक्षा के दौरान गड़बड़ी पकड़ी गई।
पुलिस ने कंप्यूटर जब्त कर साइबर एक्सपर्ट से जांच कराने का निर्णय लिया।
कंपनी और कई अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अज्ञात लोगों की भी संलिप्तता की संभावना।
परीक्षा रद्द होने की संभावना, क्योंकि परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी पर ही संदेह गहराया।
SSC CGL Exam Scam: कैसे हुआ खुलासा?
26 सितंबर को बरवाअड्डा-धनबाद रोड स्थित इंफिनिटी डिजिटल जोन में परीक्षा के दौरान गड़बड़ी पकड़ी गई। अंतिम पाली में ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी महादेव गोराई को सूचना मिली कि रोल नंबर 4206035544 के अभ्यर्थी आइके गुजराल ने केवल माउस पकड़ा हुआ है, जबकि कंप्यूटर स्क्रीन पर उत्तर अपने-आप टिक हो रहे थे।
जब उससे जवाब पूछा गया तो वह कुछ बता नहीं पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मामला दर्ज हुआ।
SSC CGL Exam Scam: FIR और जांच
पुलिस ने आइके गुजराल समेत रौशन कुमार, सचिन कुमार और एडुक्विटी कंपनी के हावड़ा निवासी कर्मचारी रॉबसन रहमान को नामजद अभियुक्त बनाया है। साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हुई है।
पुलिस ने परीक्षा में उपयोग किए गए कंप्यूटर को जब्त कर लिया है और अब साइबर एक्सपर्ट से पूरे सिस्टम की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।
SSC CGL Exam Scam: रद्द हो सकती है परीक्षा
सूत्रों के अनुसार, चूंकि घटना में परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी के ही कर्मचारी शामिल पाए गए हैं, इसलिए इस परीक्षा को रद्द किए जाने की प्रबल संभावना है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए चार आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
SSC CGL Exam Scam: आखिरी समय पर बदला था सेंटर
गौरतलब है कि अभ्यर्थी आइके गुजराल का सेंटर पहले गोविंदपुर के कौवाबांध डिजिटल सेंटर में था। लेकिन आखिरी समय में इसे बदलकर इंफिनिटी डिजिटल जोन, बरवाअड्डा में कर दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके गांव के पड़ोस में रहने वाले रौशन कुमार और सचिन कुमार ने उसे आश्वासन दिया था कि उनकी मदद से उसकी नौकरी पक्की हो जाएगी।
Highlights