Highlights
SSC Exam Updates 2025: SSC 2025 अपडेट: परीक्षाओं के बाद प्रश्नपत्र, उत्तर और सही उत्तर देख सकेंगे, ₹50 में उत्तर चुनौती, इक्वी-पसेंटाइल और आधार पहचान लागू।
SSC Exam Updates 2025 नई दिल्ली: SSC ने परीक्षाओं के बाद उम्मीदवारों के लिए कई नई सुविधाओं की घोषणा की है। अब उम्मीदवार अपने प्रश्नपत्र, दिए गए उत्तर और सही उत्तर ऑनलाइन देख सकेंगे। इससे वे उत्तर कुंजी को चुनौती भी दे सकेंगे और अपने रिकॉर्ड के लिए प्रश्नपत्र की कॉपी भी रख सकेंगे।
उत्तर चुनौती में बदलाव:
पहले जहां उत्तर कुंजी चुनौती देने के लिए ₹100 प्रति सवाल का शुल्क लिया जाता था, अब इसे घटाकर ₹50 प्रति सवाल कर दिया गया है। हालांकि मल्टी-शिफ्ट परीक्षाओं के दौरान यह सुविधा सीमित रहेगी ताकि पेपर लीक न हो।
Key Highlights:
SSC परीक्षाओं के बाद उम्मीदवार देख सकेंगे प्रश्नपत्र, दिए गए उत्तर और सही उत्तर।
उत्तर कुंजी चुनौती की फीस घटाकर ₹50 प्रति सवाल की गई है।
मल्टी-शिफ्ट परीक्षाओं में पेपर सुरक्षा के लिए सीमित सुविधा।
इक्वी-पसेंटाइल नॉर्मलाइजेशन लागू, अब रॉ मार्क्स की बजाय स्कोर पसेंटाइल पर आधारित।
आधार आधारित पहचान अनिवार्य, परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए।
ऑनलाइन फीडबैक और शिकायत पोर्टल शुरू, टोल-फ्री हेल्पलाइन जारी।
प्रश्नपत्र और अध्ययन सामग्री:
एसएससी समय-समय पर पुराने प्रश्नपत्रों को सैंपल सेट के रूप में जारी करेगा। इससे उम्मीदवारों को प्रामाणिक स्टडी मटेरियल मिलेगा और आगामी परीक्षाओं की गोपनीयता बनी रहेगी।
नॉर्मलाइजेशन और स्कोरिंग:
अब उम्मीदवारों को रॉ मार्क्स की बजाय पसेंटाइल स्कोर के आधार पर आंका जाएगा। इससे अलग-अलग शिफ्ट में पेपर की कठिनाई के अंतर का प्रभाव खत्म होगा और सभी उम्मीदवारों को बराबरी का मौका मिलेगा।
सुरक्षा और पहचान:
परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधार आधारित पहचान अनिवार्य कर दी गई है। इससे कोई उम्मीदवार एक ही परीक्षा बार-बार नहीं दे सकेगा। इसके अलावा, SSC ने टोल-फ्री हेल्पलाइन और ऑनलाइन फीडबैक/शिकायत पोर्टल भी शुरू किया है।
परीक्षा समय-सारणी और डिजिटल सुरक्षा:
अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 के बीच CHSL, MTS, JE, Delhi Police और CAPF की परीक्षाएं आयोजित होंगी। प्रश्नपत्रों को डिजिटल वॉल्ट के माध्यम से भेजा जाएगा, जिससे पेपर लीक की संभावना खत्म होगी। हैकिंग और अन्य गड़बड़ियों को रोकने के लिए आईटी एजेंसियों की मदद ली जा रही है।
सीजीएलई 2025 का अनुभव:
हाल ही में हुई CGL 2025 टियर-1 परीक्षा में इन सुधारों का असर देखा गया। करीब 28 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिनमें से 13.5 लाख ने 126 शहरों के 255 केंद्रों पर 45 शिफ्ट में परीक्षा दी। कुछ केंद्रों पर तकनीकी समस्याओं के कारण SSC ने 14 अक्टूबर को दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया। संबंधित उम्मीदवारों को ईमेल और SMS के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। 15 अक्टूबर से उत्तर चुनौती देने की प्रक्रिया शुरू होगी।